अंतराष्ट्रीय कुख्यात तस्कर मोहम्मद शफी के भूल भुलैया जैसे पुश्तैनी मकान जिसमे तस्करी फूली फली के अवैध निर्माण पर कार्यवाही

 


कुख्यात तस्कर एवं भू-माफिया मोहम्मद शफी ने मुंबई के माफिया, तस्कर,  अंडरवर्ल्ड के डाॅन हाजी मस्तान के साथ काम किया, मध्य प्रदेश का सब से शान्त इलाके मालवा क्षेत्र के मन्दसौर का एक प्रमुख उत्पादन जिसे अफीम के नाम से जाना जाता है। उक्त अफीम को मुम्बई तक नशे के रूप में पहुचाने में कुख्यात तस्कर मोहम्मद शफी का हाथ रहा। मोहम्मद शफी के विरूद्व सन 1974 में प्रथम अपराध धारा 9 ओपियम एक्ट के तहत थाना कोतवाली मन्दसौर पर पंजीबद्व किया गया था। उस दौर में मन्दसौर जिले में अफीम की तस्करी आम बात नही थी परन्तु इस कुख्यात तस्कर ने अपने गुर्गो एवं साथियो के साथ मिल कर भोली-भाली जनता को चकाचैंध भरे सपने दिखा कर इस अवैध धन्धे में धकेलना शुरू कर दिया जिससे कई किसान एवं युवा तस्करी के चक्कर में पढ़ कर अपना जीवन बर्बाद कर चुके है। साथ ही मोहम्मद शफी ने उस दौर में अवैध कार्य कर बेहिसाब सम्पत्ति अर्जीत कर मोहम्मद शफी से ’शफी सेठ’ बन चुका था एवं अपने धन एवं बाहुबल से मोहम्मद शफी ने लोगो की जमीनो पर कब्जा करना या डरा धमका कर कम किमतो पर जमीन खरीद कर मन्दसौर शहर एवं आस पास के इलाके में कई एकड जमीन अपने व अपने रिस्तेदारो के नाम कर ली।  
            आॅपरेशन माफिया का सफाया के तहत मन्दसौर पुलिस एवं प्रशासन की लगातार जारी कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 14.01.2020 को पुलिस, प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही में कुख्यात तस्कर मोहम्मद शफी के पशूपतिनाथ रोड गुदरी वाले भवन जोकी अन्दर से भूल भुलैया की तरह निमार्ण किया हुआ है उक्त भवन पर कार्यवाही में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया एवं अन्य अवैध निर्माण को उपयुक्त संसाधानो द्वारा ध्वस्त किया जावेगा। उक्त भवन की अन्दर से बनावट किसी भूल भुलैया की तरह बनाई गई जिसे देखने के बाद लगता की इस आलीशान भवन में कई वर्षो से अवैध गतिविधीया संचालित की गई है। साथ ही कुख्यात तस्कर द्वारा उक्त भवन में आने जाने हेतु कई रास्तो का निमार्ण करवाया गया जिस में कोई व्यक्ति आसानी से ना तो अन्दर प्रवेश कर सके ना ही काई अनजान व्यक्ति एक बार अन्दर प्रवेश करने के बाद बाहर निकल सके। उक्त कुख्यात अंतराष्ट्रीय तस्कर का अपराध जगत का मुख्यालय उक्त भवन ही था जिस के अन्दर बैठ कर ही अपने आपराधिक गतिविधीयों को संचालीत करता था। पुर्व में उक्त अपराधी के भाई अय्युब पिता हाजी अब्दुल रहीम जो की इस के अपराधीक जगत में सहयोगी था जिसके अवैध सलत्नत को ध्वस्त किया गया है।
कुख्यात अपराधी पर कुल 4 एनडीपीएस एक्ट, 3 ओपियम एक्ट, 4 अन्य धाराओ में अपराध पंजीबद्व है। 
मोहम्मद शफी पिता हाजी अब्दुल रहीम उर्फ बण्डल उस्ताद उम्र लगभग 80 साल नि0 गुदरी गेट खानपुरा थाना कोतवाली जिला मंदसौर म.प्र. (आपराधिक रिकार्ड)
क्रं. थाना अपराध क्रं. धारा
1 -शहर कोतवाली मंदसौर 389/74 धारा 9 ओपियम एक्ट,
2- शहर कोतवाली मंदसौर 235/75 धारा 186, 506, 353 भादवि,
3 -थाना मल्हारगढ 91/79 धारा 147, 148, 506, 323 भादवि, 
4 -वाय डी नगर मंदसौर 80/84 धारा 9 ओपियम एक्ट,
5 -आबकारी मंदसौर 674/84 धारा 9 ओपियम एक्ट,
6 -शहर कोतवाली मंदसौर 251/87 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट,
7- थाना वाय डी नगर 153/94 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट,
8 - शहर कोतवाली मंदसौर 640/94 धारा 8, 18, 22, 25 एनडीपीएस एक्ट, 
9 -शहर कोतवाली मंदसौर 483/96 धारा 506 भादवि,
10- शहर कोतवाली मंदसौर 617/97 धारा 294, 323 भादवि,
11- एनसीबी 74/97 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट 


आॅपरेशन ‘‘माफिया का सफाया‘‘, के तहत लगातार कुख्यात अपराधी ,फरार आरोपी एवं सभी माफियाओं की चल-अचल सम्पती की जाॅच कर कार्यवाही लगातार जारी है।